Library


Total books 2532, educational journals 13 and encyclopedia 05 available in the library. Three newspapers are also present daily in the library for regular study. There is a total arrangement of 100 seats for sitting in the library.

Library Rules
  • पुस्तकालय से तीन कार्ड मिलेंगे | कार्ड प्राप्त करते समय अपना सत्यापित परिचय पत्र काउन्टर पर प्रस्तुत करें |
  • पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकें अधिकतम 15 दिन अपने उपयोग हेतु रख सकेंगे | यदि पुस्तक अंतिम तिथि पर नहीं लौटाई गई तो 1 रुपये प्रति दिन विलम्ब दण्ड के हिसाब से भुगतान करना होगा | पुस्तक एक बार देने के पश्चात् पुनः नहीं दी जायेगी, परन्तु विशेष परिस्थितियों में पुस्तकालय अध्यक्ष (यदि पुस्तक की मांग अन्य किसी प्रशिक्षणार्थी द्वारा नहीं की गई हो तो) अधिक से अधिक 7दिन के लिए पुनः दे सकता है |
  • पुस्तकालय कार्ड अहस्तांतरणीय है | कार्ड खो जाने कि स्थिति में 10 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से जमा कराने पर पुनः कार्ड दिया जायेगा |
  • पुस्तकालय से पुस्तक लेते समय देख लें कि पृष्ठ पुरे हैं यदि पुस्तक वापसी पर पृष्ठ कम या फटे पाये गये तो दण्ड स्वरूप पुस्तक का पूरा मूल्य देना होगा |
  • सन्दर्भ पुस्तकें पुस्तकालय भवन से बाहर ले जाना दण्डनीय है |
  • सत्र समाप्ति से पूर्व सभी पुस्तकें एवं पुस्तकालय कार्ड्स लौटा कर अदेयता (No dues) प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जिसके बिना परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा |